BEARISH HEAD & SHOULDER CHART PATTERN

बेयरिश हेड & शोल्डर्स चार्ट पैटर्न एक प्रकार का रिवर्सल चार्ट पैटर्न है जब मार्केट नीचे से ऊपर की ओर कंटिन्यू तेजी करता रहता है। तब या चार्ट पैटर्न बनता है। जो देखने में दो शोल्डर और एक हेड की तरह दिखाई देता है जिसमें पहले एक शोल्डर बनता है और फिर एक हेड दिखाई देगा उसके बाद फिर एक शोल्डर बनता है।

DECENDING TRIANGLE WEDGE CHART PATTERN

डिसेंडिंग ट्रेंगल वेज चार्ट पैटर्न एक प्रकार का कंटीन्यूअस चार्ट पैटर्न है जब मार्केट ऊपर से नीचे की ओर कंटिन्यू जाता है तब एक रिट्रेसमेंट होता है जो 30 से 35% का होता है जिसमें यह पैटर्न गिरावट के बाद रिट्रेसमेंट लेकर ऊपर की ओर मूव करता है फिर वापस से गिरावट होती है और प्रीवियस लो प्राइस से फिर रिवर्स हो जाता है और प्रीवियस हाई प्राइस के पहले लोअर हाई बना कर वापस से रिवर्स हो जाता है।

BULLISH RISING WEDGE CHART PATTERN HINDI

बेयरिश राइजिंग वेज चार्ट पैटर्न एक प्रकार का रिवर्सल चार्ट पेटर्न है जब मार्केट नीचे से ऊपर की ओर तेजी करता है। तब या पैटर्न बनता है इस पैटर्न में गिरावट के बाद 30 से 35% का रिट्रेसमेंट होता है उसके बाद फिर गिरावट आती है जो पिछले गिरावट के लो प्राइस को ब्रेकडाउन करके वापस रिट्रेसमेंट लेकर पिछले वाले हाई से ज्यादा का हाइ बनता है।

BEARISH FLAG CHART PATTERN HINDI

बेयरिश फ्लैग चार्ट पेटर्न एक प्रकार का कंटीन्यूअस पैटर्न है। जैसे किसी इंडेक्स या स्टॉक के प्राइस में गिरावट होती है और कुछ गिरावट के बाद थोड़ा सा रिट्रेसमेंट होता है जिससे प्राइस में विराम होती है और उसे समय के लिए स्टॉक या इंडेक्स का प्राइस 1 जोन पर ट्रेड करने लगता है और या रिप्लेसमेंट कल तेजी का 25 से 30% तक का होता है।

BULLISH INVERTED HEAD & SHOULDER PATTERN HINDI

बुलिश इनवर्टेड हेड & शोल्डर्स चार्ट पैटर्न एक प्रकार का रिवर्सल चार्ट पैटर्न है जब मार्केट ऊपर से नीचे की ओर कंटिन्यू गिरता रहता है तब या चार्ट पैटर्न बनता है। जो देखने में दो शोल्डर और एक हेड की तरह दिखाई देता है जिसमें पहले एक शोल्डर बनता है और फिर एक हेड दिखाई देगा उसके बाद फिर एक शोल्डर बनता है।

ASCENDING TRIANGLE WEDGE PATTERN HINDI

असेंडिंग ट्रेंगल वेज चार्ट पैटर्न एक प्रकार का कंटीन्यूअस चार्ट पैटर्न है जब मार्केट नीचे से ऊपर की ओर कंटिन्यू जाता है तब एक रिट्रेसमेंट होता है जो 30 से 35% का होता है जिसमें यह पैटर्न प्रीवियस हाई को ब्रेकआउट नहीं करता है और वापस से रिवर्स होकर पिछले लो प्राइस को बिना ब्रेकडाउन किए ही अप साइड में रिवर्स हो जाता है इसी प्रकार कुछ समय तक मोमेंट करने के बाद एक नैरो रेंज क्रिएट कर लेता है।

BULLISH FALLING WEDGE PATTERN HINDI

बुलिश फॉलिंग वेज चार्ट पैटर्न एक प्रकार का रिवर्सल चार्ट पेटर्न है जब मार्केट ऊपर से नीचे की ओर गिरता है तब या पैटर्न बनता है इस पैटर्न में गिरावट के बाद 30 से 35% का रिट्रेसमेंट होता है उसके बाद फिर गिरावट आती है जो पिछले गिरावट के लो को ब्रेकडाउन करके वापस रिट्रेसमेंट लेकर पिछले वाले हाई से कम का हाइ बनता है हर बार यह लो प्राइस को ब्रेकडाउन करके रिट्रेसमेंट ले लेता है।

BULISH DOUBLE BOTTOM PATTERN HINDI

बुलिश डबल बॉटम चार्ट पैटर्न एक प्रकार का रिवर्सल पैटर्न है या पैटर्न देखने में अल्फाबेट के डब्लू W के समान दिखाई देता है। यह पैटर्न जब मार्केट में गिरावट होती है मार्केट ऊपर से नीचे की ओर गिरता है तब यह पैटर्न सपोर्ट जोन या डिमांड जोन पर बनता हुआ दिखाई देता है।

BULLISH FLAG CHART PATTERN HINDI

बुलिश फ्लैग चार्ट पेटर्न एक प्रकार का कंटीन्यूअस पैटर्न है। जो देखने में एक पोल पर फ्लैग लगा हुआ जैसे दिखाई देता है। जैसे किसी इंडेक्स या स्टॉक के प्राइस में तेजी होती है, और कुछ तेजी के बाद थोड़ा सा रिट्रेसमेंट होता है जिससे प्राइस में विराम होती है,और उसे समय के लिए स्टॉक या इंडेक्स का प्राइस 1 जोन पर ट्रेड करने लगता है और या रिट्रेसमेंट कल तेजी का 25 से 30% तक का होता है।