MORNING STAR CANDLESTICK PATTERN HINDI

मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न मैं तीन कैंडल होती हैं। जिसमें पहले कैंडल बड़ी रेड कैंडल होती है। जो मंदी को संकेत करती है और दूसरी कैंडल छोटी ग्रीन कैंडल या ग्रीन डोजी कैंडल होती है और तीसरी कैंडल बड़ी ग्रीन कैंडल होती है, जो ग्रीन डोजी कैंडल से बहुत बड़ी होती है और पहली रेड कैंडल की बराबर होती है, जो तेजी का संकेत करती है।

DRAGON FLY DOJI CANDLESTICK PATTERN HINDI

ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न एक छोटी बॉडी वाला सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है जिसकी बॉडी आकार में छोटी होती है और जिसकी शैडो निचले साइड में आकार में दुगना बड़ी होती है और बॉडी के ऊपर हिस्से में भी छोटी शैडो होती है और इसका कलर ग्रीन होता है। जब भी मार्केट में गिरावट होती है और डिमांड जोन या सपोर्ट जोन पर पहुंच जाता है तो वहां ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण होता है।

BULISH INVERTED HAMMER CANDLESTICK PATTERN HINDI

बुलिश इनवर्टेड हैमर कैंडल एक रिवर्सल बुलिश कैंडल पैटर्न है जब भी मार्केट में गिरावट होती है मार्केट ऊपर से नीचे की ओर गिरने लगता है और डिमांड जोन या सपोर्ट जोन पर पहुंच जाता है तो वहां बुलिश इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण होता है और मार्केट में एक तेजी देखने को मिलता है। बुलिश इनवर्टेड हैमर कैंडल की बॉडी का आकार 30% होता है और 70% ऊपरी शैडो होती है।

BULLISH ENGULFING CANDLESTICK PATTERN HINDI

बुलिश इंग्लफिंग कैंडल स्टिक पैटर्न मैं दो कैंडल होती हैं जिसमें पहले कैंडल छोटी रेड कैंडल होती है जो मंदी को संकेत करती है और दूसरी कैंडल बड़ी ग्रीन कैंडल होती है जो रेड कैंडल से दुगना बड़ी होती है जो तेजी का संकेत करती है जब भी मार्केट में गिरावट होती है मार्केट ऊपर से नीचे की ओर गिरने लगता है और डिमांड जोन या सपोर्ट जोन पर पहुंच जाता है तो वहां बुलिश इंग्लफिंग कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण होताहै

BULLISH HARAMI CANDLESTICK PATTERN HINDI

बुलिश हरामी कैंडल स्टिक पैटर्न मैं दो कैंडल होती हैं जिसमें पहले कैंडल बड़ी रेड कैंडल होती है जो मंदी को संकेत करती है और दूसरी कैंडल छोटी ग्रीन कैंडल होती है जो रेड कैंडल के बीच में बनती है जो तेजी का संकेत करती है जब भी मार्केट में गिरावट होती है मार्केट ऊपर से नीचे की ओर गिरने लगता है और डिमांड जोन या सपोर्ट जोन पर पहुंच जाता है तो वहां बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण होता है

HAMMER CANDLESTICK PATTERN HINDI

बुलिश हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न एक छोटी बॉडी वाला सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है जिसकी बॉडी आकार में छोटी होती है और जिसकी शैडो निचले साइड में आकार में दुगना बड़ी होती है और बॉडी के ऊपर कोई भी शैडो नहीं होती है और इसका कलर ग्रीन होता है। बुलिश हैमर कैंडल एक रिवर्सल बुलिश कैंडल है जब भी मार्केट में गिरावट होती है मार्केट ऊपर से नीचे की ओर गिरने लगता है और डिमांड जोन या सपोर्ट जोन पर पहुंच जाता है