असेंडिंग ट्रेंगल वेज चार्ट पैटर्न
असेंडिंग ट्रेंगल वेज चार्ट पैटर्न एक प्रकार का कंटीन्यूअस चार्ट पैटर्न है जब मार्केट नीचे से ऊपर की ओर कंटिन्यू जाता है तब एक रिट्रेसमेंट होता है जो 30 से 35% का होता है जिसमें यह पैटर्न प्रीवियस हाई को ब्रेकआउट नहीं करता है और वापस से रिवर्स होकर पिछले लो प्राइस को बिना ब्रेकडाउन किए ही अप साइड में रिवर्स हो जाता है इसी प्रकार कुछ समय तक मोमेंट करने के बाद एक नैरो रेंज क्रिएट कर लेता है।
असेंडिंग ट्रेंगल वेज चार्ट पैटर्न कैसे काम करता है?
1. असेंडिंग ट्रेंगल वेज चार्ट पैटर्न कंटिन्यू तेजी के बाद 30 से 35% का रिट्रेसमेंट लेता है उसके बाद फिर अप साइड में मूव करता है और पिछले हाई को ब्रेकआउट नहीं करता है उसके बाद फिर गिरावट आती है जो 25 से 30%का होता है और फिर लो प्राइस से आप साइड में मूव होता है और हाई प्राइस को ब्रेकआउट नहीं करता है उसके बाद और रिट्रेसमेंट होता है जो 15 से 20% का होता है इसी प्रकार कुछ देर मूवमेंट करने के बाद एक नैरो रेंज क्रिएट करता है उसके बाद अब साइड में हाई प्राइस को ब्रेकआउट करता है तो एक तेजी देखने को मिलती है।
असेंडिंग ट्रेंगल वेज चार्ट पैटर्न एंट्री कब करते हैं? टारगेट और स्टॉप लॉस कहां लगते हैं?
ऊपर दिए गए चार्ट में आप देख सकते हैं कि असेंडिंग ट्रेंगल वेज चार्ट पैटर्न कंटिन्यू तेजी के बाद 30 से 35% का रिट्रेसमेंट लेता है उसके बाद फिर अप साइड में मूव करता है और पिछले हाई को ब्रेकआउट नहीं करता है उसके बाद फिर गिरावट आती है जो 25 से 30%का होता है और फिर लो प्राइस से आप साइड में मूव होता है और हाई प्राइस को ब्रेकआउट नहीं करता है उसके बाद और रिट्रेसमेंट होता है जो 15 से 20% का होता है इसी प्रकार कुछ देर मूवमेंट करने के बाद एक नैरो रेंज क्रिएट करता है तो हम एक ट्रेड लाइन ड्रा करते हैं जो हाई प्राइस पर होती है और एक और दूसरी ट्रेड लाइन ड्रा करते हैं जो रिट्रेसमेंट के लो हाई प्राइस पर होती है और जैसे ही प्राइस हाई प्राइस के ट्रेंड लाइन को ब्रेकआउट करके ऊपर की ओर तेजी से मूवमेंट करती है तो उसे ब्रेकआउट पर हम एंट्री कर सकते हैं और हमारा स्टॉपलॉस लो प्राइस वाले ट्रेंड लाइन पर या को लाइन के ब्रेकडाउन पर रख सकते हैं।