बुलिश इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न
बुलिश इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न एक छोटी बॉडी वाला सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है जिसकी बॉडी आकार में छोटी होती है और जिसकी शैडो ऊपरी साइड में आकार में दुगना बड़ी होती है और बॉडी के निचले हिस्से में कोई भी शैडो नहीं होती है और इसका कलर ग्रीन होता है।
बुलिश इनवर्टेड हैमर कैंडल एक रिवर्सल बुलिश कैंडल है जब भी मार्केट में गिरावट होती है मार्केट ऊपर से नीचे की ओर गिरने लगता है और डिमांड जोन या सपोर्ट जोन पर पहुंच जाता है तो वहां बुलिश इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण होता है और मार्केट में एक तेजी देखने को मिलता है। बुलिश इनवर्टेड हैमर कैंडल की बॉडी का आकार 30% होता है और 70% ऊपरी शैडो होती है।
बुलिश इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न में एंट्री कब करते हैं? टारगेट और स्टॉप लॉस कहां लगते हैं?
ऊपर दिए गए चार्ट में आप देख सकते हैं कि जैसे-जैसे मार्केट में गिरावट हो रही है और सपोर्ट जोन में एक बुलिश इनवर्टेड कैंडल स्टिक पैटर्न बना और मार्केट में एक रिवर्सल देखने को मिल रहा है तो इस इनवर्टेड हैमर कैंडल में शैडो के हाई प्राइस के ऊपर हम एंट्री करते हैं और हमारा स्टॉप लॉस इनवर्टेड हैमर कैंडल के बॉडी के लो प्राइस के नीचे रखते हैं और हमारा टारगेट कैंडल के 2 से 3 गुना का रखते हैं।