Press ESC to close

BEARISH HARAMI CANDLESTICK PATTERN HINDI

बेयरिश हरामी कैंडल स्टिक पैटर्न 

बेयरिश हरामी कैंडल स्टिक पैटर्न मैं दो कैंडल होती हैं जिसमें पहले कैंडल छोटी ग्रीन कैंडल होती है जो तेजी को संकेत करती है और दूसरी कैंडल बड़ी रेड कैंडल होती है जो ग्रीन कैंडल को कवर करके आकार में दुगना बड़ी बनती है जो मंदी का संकेत करती है  जब भी मार्केट में तेजी होती है मार्केट नीचे से ऊपर की ओर तेजी करने लगता है और सप्लाई जोन या रेजिस्टेंस जोन पर पहुंच जाता है तो वहां बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण होता है और मार्केट में एक गिरावट देखने को मिलता है।

BEARISH HARAMI CANDLESTICK PATTERN
 

बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न में एंट्री कब करते हैं? टारगेट और स्टॉप लॉस कहां लगते हैं?

 

ऊपर दिए गए चार्ट में आप देख सकते हैं कि जैसे-जैसे मार्केट में गिरावट हो रही है और रेजिस्टेंस जोन में एक बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न बना और मार्केट में एक रिवर्सल देखने को मिल रहा है तो इस  बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न में रेड कैंडल के लो प्राइस नीचे हम एंट्री रख सकते हैं और वही हमारा स्टॉप लॉस रेड कैंडल के हाइ प्राइस के ऊपर रख सकते हैं हमारा टारगेट रेड कैंडल के 2 से 3 गुना का रखते हैं।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *